आगरा-ग्वालियर रोड से बरौली जाने वाली सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। स्वामी धाम चौराहे से श्रीराज इंटर कॉलेज होते हुए नहर मार्ग तक हाल ही में बनी इस सड़क को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के तुरंत बाद ही यह उखड़ने लगी है।सुबह क्षेत्रवासियों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है और गिट्टी हाथों से ही निकल रही है। ग्रामीणों ने इसे भ्रष्टाचार का मामला बताया है। कॉलोनीवासियों ने संबंधित विभाग से निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। किसान नेता श्याम सिंह चौहान, गोपाल शर्मा, सुखबीर सिंह, नरेंद्र सिंह और गिर्राज शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क बनाने में लापरवाही बरती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आगरा से शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने मांग की है कि सड़क का निर्माण बेहतर गुणवत्ता के साथ कराया जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुचारू आवागमन मिल सके। मौके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
https://ift.tt/z5nrKyS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply