आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के माधवकुंज में एक मकान में धर्मांतरण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस घर में मौजूद दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाई है। माधव कुंज सेंट्रल पार्क सेक्टर 7 के एक मकान में रविवार सुबह कुछ महिलाएं पहुंची। इनके साथ हिंदूवादी कार्यकर्ता भी पहुंचे। उनका आरोप था कि घर के अंदर पूजा पाठ व चंगाई के नाम पर धर्मांतरण कराने का खेल चल रहा है। ईसाई समाज के लोग रविवार को लोगों को बीमारी से ठीक करने के नाम पर बुलाते हैं। फिर उनका ब्रेन वॉश कर धर्मांतरण करते हैं। संगठन के लोग मकान के अंदर पहुंच गए। उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे हंगामा हो गया। इसके बाद वहां मौजूद कई लोग निकल गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां पर दो लोग मिले। आरोप है कि मकान को किराए पर लेकर ये काम किया जा रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले आई है।
ईसाई धर्म का साहित्य मिला
हिंदूवादियों का कहना है कि मकान से ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य मिला है। डेविड नाम का व्यक्ति केंद्र को संचालित कर रहा था। वो वाल्मीकि व जाटव समाज के लोगों को नौकरी, योजना और बीमारी ठीक करने के नाम पर अपने जाल में फंसाता है। लोगों से बाइबिल पढ़वाई जाती है। एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया गया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस गई थी। दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच के साथ ही स्थिति स्पष्ट होगी।
https://ift.tt/9vD7YUm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply