आगरा के फतेहाबाद के गांव कसियाई में डेढ़ माह की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के मायके पक्ष ने उसके पिता पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कसियाई गांव निवासी रामजीलाल पुत्र मानिकचंद्र पर उसके ससुराल पक्ष ने अपनी डेढ़ माह की बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अपराध राजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को दिए बयान में रामजीलाल ने बताया कि उसकी पत्नी ज्ञान देवी दीपावली के दिन बेटी के जन्म के बाद से ही अपने मायके गांव बांस कबीस (डौकी) में रह रही है और अब तक वापस नहीं लौटी है। रामजीलाल के अनुसार बच्ची बीमार थी, जिसे वह इलाज के लिए फतेहाबाद ले गया था। रामजीलाल ने आगे बताया कि बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टर मुकेश बघेल के यहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/oXQMcYy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply