आगरा के खंदौली थानाक्षेत्र के पेसई गांव में देर रात एक बेसहारा गोवंश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। गोवंश के शरीर पर गोली के निशान पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही ब्रजवासी गोरक्षक दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। मिलने पर कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने जांच के लिए पशु चिकित्साधिकारी को भी बुलाया है। ब्रजवासी गोरक्षक दल के मंडल अध्यक्ष रामकुमार जुरेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ खंदौली थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का अनुमान है कि क्षेत्र में आलू की फसल खड़ी होने के कारण किसी किसान ने फसल बचाने के इरादे से गोवंश पर गोली चलाई होगी। पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
https://ift.tt/nHD7SV9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply