आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र की बेलनगंज में स्थित डीके कलेक्शन कपड़ा की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आगरा थाना छत्ता पुलिस भी मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों को भी खतरा हो गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत में लई है।आगरा में कपड़ा बाजार में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आगरा के कपड़ा बाजार में आग लग चुकी है, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। कपड़े की दुकान में आग लगने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों का कहना है कि आग लगने से उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
https://ift.tt/ncydxX2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply