आगरा पुलिस ने ऑटो में बैठी महिला के पर्स से आभूषण चोरी करने वाली दो शातिर महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के आभूषण और नकदी भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर 2025 को एक महिला ने थाना सदर बाजार में सूचना दी थी कि 5 नवंबर को वह अपने भाई के घर जा रही थी। रास्ते में वह राजेश्वर मंदिर के सामने से एक ऑटो में बैठी, जिसमें पहले से दो महिलाएं मौजूद थीं। जब वह राजामंडी चुंगी पर उतरी तो उसे अपने बैग में रखा छोटा पर्स गायब मिला, जिसमें सोने के आभूषण थे। इस संबंध में थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया।
4 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों ने मिलकर ऑटो में सफर कर रही महिलाओं को निशाना बनाकर पर्स से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी किए गए आभूषणों में चार अंगूठियां, एक चेन, एक मंगलसूत्र और चार चूड़ियां शामिल थीं, जिनमें से कुछ आभूषण उन्होंने उसी दिन 20 हजार रुपये में बेच दिए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की चूड़ियां तथा 500 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों महिला अभियुक्ताओं के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम की इस सफलता को सराहनीय बताते हुए अधिकारियों ने आमजन से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
https://ift.tt/IzLg9w1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply