आगरा-मथुरा हाईवे पर सोमवार शाम चलती कार में आग लग गई। कुछ ही पलों में कार धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार पिता-पुत्र ने कूद कर जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस बीच हाईवे पर ट्रैफिक बाधित रहा।
शाहगंज निवासी अकबर अपने पिता इसरार अहमद के साथ किसी काम से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से सिकंदरा चौराहा से गुजर रहे थे। वे आगरा-मथुरा हाईवे पर थोड़ा आगे ही चले थे कि अचानक से इंजन की तरफ से बोनट में आग लग गई। पिता-पुत्र कुछ समझ पाते, जब तक आग ने जोर पकड़ लिया। कार से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। कार को सड़क किनारे लगाया और पिता-पुत्र गाड़ी से कूद गए। तब तक आग चारों तरफ फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन ये नाकाफी रहा। कार के पेट्रोल टैंक में धमाका न हो जाए, इसलिए पहले तो कोई कार के ज्यादा नजदीक नहीं जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है-कुछ दिन पहले ही कार की सर्विस कराई थी।
https://ift.tt/QT1GgKY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply