आगरा में शिक्षामित्रों ने मानदेय भुगतान में लगातार हो रही देरी और लंबे समय से लंबित समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन। मंगलवार को आगरा में शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पहुंचे। शिक्षामित्रों का कहना है कि समय पर भुगतान और समायोजन न होने से उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर बीएसए जितेंद्र कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों का कहना है कि पिछले दो महीने से उनका मानदेय नहीं मिला है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। शिक्षामित्रों ने बताया कि उन्हें नजदीकी स्कूलों में समायोजित किया जाना था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते उन्हें दूर-दराज के विद्यालयों में पढ़ाने जाना पड़ रहा है। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि बरौली अहीर क्षेत्र में समर कैंप में काम करने वाले शिक्षामित्रों को अभी तक मानदेय नहीं दिया गया है। वहीं कुछ मामलों में क्लर्क की गलती और अन्य कारणों से भी भुगतान रोक दिया गया था। इसके अलावा कुछ शिक्षामित्रों का आर्यावर्त बैंक के मर्ज होने के कारण कुछ शिक्षामित्रों का मानदेय उनके खातों में नहीं पहुंच पाया है। शिक्षामित्रों ने मांग की है कि सभी लंबित मानदेय जल्द जारी किए जाएं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।
https://ift.tt/zEqoi6T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply