मथुरा हादसे के बाद सीएम योगी एक्शन में हैं। आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की स्पीड घटाई गई है। अभी तक अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी, इसे कम करके अब 80 किलोमीटर तक कर दिया गया है। नई व्यवस्था 15 फरवरी तक लागू रहेगी। वहीं, यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट 75 किमी प्रति घंटे की गई है। इससे अधिक स्पीड में चलने पर कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने बुधवार को NHAI और स्टेट हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा- अफसर फील्ड में उतरें। एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। हर ब्लैक स्पॉट पर टीमें तैनात रहें। जरूरत के हिसाब से रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। सीएम ने कहा, ‘खराब विजिबिलिटी होने पर एक्सप्रेस-वे पर यातायात का सुरक्षित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षित यात्रा के लिए जनता से एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। एक्सप्रेस-वे पर क्रेन और एम्बुलेंस 24×7 तैनात रहें। टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के जरिए चालकों को कोहरे की स्थिति की जानकारी दी जाए।’ मुख्यमंत्री ने कोहरे में ओवर-स्पीडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कहा, ‘धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें। फॉग लाइट का प्रयोग करें और हेडलाइट लो-बीम पर रखें। इमरजेंसी इंडिकेटर चालू रखें। आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन बदलने से बचें और ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें। अगर कोहरा बहुत घना हो, तो जोखिम न लें। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं।’ योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस और ट्रैफिक बल को भी निर्देश दिए हैं। पॉइंटवार पढ़िए मथुरा हादसे पर भावुक हो गए थे योगी यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा, 13 जिंदा जल गए थे
इससे पहले मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गई थीं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। 70 लोग घायल हुए थे। लाशों के टुकड़ों को पुलिस 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई है। अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी। हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ था। पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया था। हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ADM प्रशासन अमरेश जांच का नेतृत्व करेंगे। मजिस्ट्रेट जांच में 2 सदस्यों को जोड़ा गया था। कैसे हुआ था हादसा?
एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा था। माइलस्टोन 127 पर अचानक स्लीपर बस के सामने धुंध आ गई। इसके चलते ड्राइवर ने ब्रेक मारकर स्पीड धीमी की। इसके बाद पीछे चल रही 6 बसें और 4 कारें आकर भिड़ गईं। टक्कर से एसी बस में आग लग गई। लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। यूपी में कोहरे का कहर, कई जगह विजिबिलिटी शून्य
यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। हालात ऐसे हैं कि ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसी पड़ रही हैं। आज लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, समेत 50 जिले कोहरे की चपेट में हैं। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई। सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। चार दिनों में 30 से ज्यादा हादसे, 28 लोगों की मौत
प्रदेश में कोहरे की वजह से पिछले चार दिनों में 30 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इस दौरान 150 से ज्यादा वाहन टकराए। 28 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को अंबेडकरनगर में कोहरे की वजह से डीसीएम और ट्रॉली की टक्कर हो गई। 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। मऊ में ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। गाजीपुर में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि बस खाली थी और कोई घायल नहीं हुआ। ——————— ये खबर भी पढ़ें पंचायत चुनाव से पहले बनेगी UP BJP की नई टीम:क्षेत्रीय-अग्रिम मोर्चों के अध्यक्ष बदलेंगे, जातीय समीकरण साधेंगे नए कैप्टन यूपी भाजपा को लंबे इंतजार के बाद नया अध्यक्ष मिल चुका है। अब पार्टी की नई प्रदेश टीम के गठन की हलचल शुरू हो गई है। पार्टी के अग्रिम मोर्चों के अध्यक्षों के साथ क्षेत्रीय अध्यक्षों में भी बदलाव होगा। जानकारों का मानना है, क्षेत्रों से लेकर प्रदेश तक टीम आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को देखकर ही बनाई जाएगी। टीम में कुछ नए चेहरों को जगह मिलेगी, कुछ पुराने चेहरों को बाहर किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़िए
https://ift.tt/G7v81CI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply