आगरा नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक सोमवार दोपहर में नगर निगम में होगी। इसमें पुनरीक्षित बजट पर चर्चा होगी। यह बैठक 21 नवंबर को होनी थी लेकिन समय पर सूचना न मिलने से नाराज मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह और कार्यकारिणी सदस्यों ने इस बैठक का वॉकआउट कर दिया था।
बैठक में पुनरीक्षित बजट 2025-26 पर चर्चा होनी है। आगरा नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का करीब 2195 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट पेश किया था। वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में करीब 433 करोड़ रुपये का अतिरिक्त धन का प्रावधान किया गया था। नहीं कोई हिसाब-किताब
मुख्य बजट के बाद नगर निगम को सितंबर के अंत या अक्तूबर माह में अधिकारियों का यह बताना था कि प्रस्तावित बजट के सापेक्ष के निगम की कितनी आय हुआ और कितना व्यय हुआ। किस मद में कितनी धनराशि शेष है और कितनी धनराशि खर्च हो चुकी है। यदि किसी में मद में धनराशि खर्च हो चुकी है और उस मद में अतिरिक्त धनराशि की जरूरत है तो पुनरीक्षित बजट में अधिकारी धनराशि देने की योजना पर बात होती है। 20 नवंबर को दी थी सूचना
यह बैठक 21 नवंबर को होनी थी। इस की सूचना सभी सदस्यों को कम से कम 2 दिन पहले देनी थी लेकिन उन्हें समय पर बैठक के बारे में नहीं बताया गया। जबकि मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कार्यकारिणी समिति की बैठक के लिए उन्होंने नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जलकल व प्रभारी सचिवालय को 14 नवंबर 2025 को पत्र लिखकर 21 नवंबर 2025 को बैठक आयोजित करने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन निगम के अधिकारियों ने पार्षदों को 20 नवंबर की शाम को सूचना दी।
इससे नाराज होकर मेयर और कार्यकारिणी सदस्यों ने बैठक से वॉकआउट कर दिया था।
https://ift.tt/OqtdSGR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply