आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में ग्वालियर रोड स्थित नागला मकरोल पर मंगलवार सुबह एक मिनी ट्रक पलट गया। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण यह हादसा हुआ। मिनी ट्रक के पलटने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया और वाहनों को एक ही लेन से होकर गुजरना पड़ा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक चालक सोमवीर अपने साथी के साथ ग्वालियर से पाइप लेकर मेरठ जा रहे थे। चालक सोमवीर ने बताया कि रात में घना कोहरा था। आगे चल रही एक कार ने सड़क पर गड्ढे होने के कारण नागला मकरोल के पास अचानक ब्रेक लगा दिए। कार को बचाने के प्रयास में उनका मिनी ट्रक असंतुलित होकर गड्ढे में फंस गया और पलट गया। चालक ने बताया कि वे शीशा तोड़कर बाहर निकले, हालांकि वाहन को भारी नुकसान हुआ है। चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। स्थानीय निवासियों, गीतम सिंह, बल्लू और योगेश ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनके कारण आए दिन वाहन पलटते रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां से 6 किलोमीटर आगे सैया पर टोल टैक्स लिया जाता है, लेकिन वाहन चालकों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ग्वालियर रोड के किनारे बड़े पैमाने पर जलभराव भी है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
https://ift.tt/8pi6Xh2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply