आगरा में ताजमहल और अन्य स्मारक देखने आई एक यूट्यूबर ने फर्जी गाइडों के स्कैम से बचने की अपील की है। यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर उसमें आगरा में होने वाले स्कैम से बचने को कहा है।
सोशल मीडिया पर अदिटी सिंह के नाम से एक प्रोफाइल है, जो यूट्यूबर है। इंस्टाग्राम पर भी उसकी आईडी है। अदिटी सिंह ने एक वीडियो अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वो आगरा आई है। आगरा में सबसे पहले वो बताती है कि वो अकबर टॉम्ब पहुंची। वीडियो में अदिटी ने वहां का इतिहास बताया। उसके बाद बताया कि मैं ताजमहल पहुंची। अंदर जाने पर, बिना आईडी कार्ड वाले गाइड से मिली। आईडी कार्ड के बारे में पूछने पर उस गाइड ने कहा कि आईडी कार्ड वाले फर्जी होते हैं।
अदिटी ने अपने वीडियो में कहा कि वो गाइड के साथ ताजमहल के अंदर गई। ताजमहल के बारे में उस गाइड ने ऐसी कई अलग-अलग हिस्ट्री बताई, जो कहीं लिखी हुई नहीं है। सब झूठ बोला। फिर उस गाइड ने छोटा ताजमहल दिखाने की बात कही। अदिटी बोलती है कि छोटा ताजमहल दिखाने के लिए कहीं ले जा रहे थे, लेकिन जगह रिस्की लगी। इसलिए मैंने मना कर दिया, पैसे देकर विदा किया।
अदिटी बोलती है कि इससे यह सीख मिलती है कि अगर कोई चीज रिस्की लगे, तो अपनी गट फीलिंग को सुनो और निकल जाओ। पहले भी बने हैं वीडियो
पिछले साल एक पर्यटक ने भी वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने ताजमहल में हुई परेशानी और पर्यटक के लिए ताजमहल प्रवेश के समय लगाई गई लंबी-लंबी लाइन का जिक्र किया। ये सब देखने के बाद उन्होंने असुविधा जताई, साथ ही उन्होंने सरकार से अपील भी की है कि आपको एक और नई लाइन लगवानी चाहिए, जिससे कि परेशानी का समाधान हो सके। वीडियो में विदेशी पर्यटक ने भारत सरकार से सिक्योरिटी चेकिंग में विदेशी पर्यटकों के लिए एक अलग लाइन बनाने की अपील की थी।
https://ift.tt/fZtiup3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply