आगरा के शिक्षक टीईटी के विरोध में दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सेवाकालीन शिक्षकों पर टीईटी लागू करने के निर्णय के विरोध में आगरा जनपद के शिक्षकों की बैठक आज आयोजित की गई। शिक्षकों का प्रदर्शन 11 दिसंबर को होगा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कसाना ने और संचालन बृजेश दीक्षित ने किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पाण्डेय के नेतृत्व में देश भर के शिक्षक जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कसाना ने कहा कि टीईटी लागू करना तानाशाही निर्णय है, जिससे शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बढ़ेगा और शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित ने बताया कि 11 दिसंबर को आगरा जिले के शिक्षक दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेंगे। अपना विरोध दर्ज कराएंगे। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि टीईटी लागू करना अन्यायपूर्ण है और इसे वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारी अशोक शर्मा, ओमवीर डागुर, मनोज शर्मा, राजेन्द्र त्यागी, हरेंद्र वर्मा, रविन्द्र सिंह जी, शिवनाथ बघेल, प्रदीप चौधरी और भानुवीर गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे। ब्लॉकों से आए पदाधिकारियों में ब्लॉक सैयां के अध्यक्ष मुनेंद्र राठौर और मंत्री राकेश त्यागी, ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के अध्यक्ष ओमवीर सिंह डागुर और मंत्री शिव सिंह, ब्लॉक फतेहाबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार और मंत्री दिनेश चंद्र शर्मा, ब्लॉक जैतपुर कलां के अध्यक्ष अरुण कुमार और मंत्री निजामुद्दीन, ब्लॉक पिनाहट के अध्यक्ष राहुल कौशिक और मंत्री राघवेंद्र सिकरवार मौजूद रहे।
https://ift.tt/MRrWyVg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply