उत्तर प्रदेश के अकोला ब्लॉक की ग्राम पंचायत नहचानी में गांव के तीनों मुख्य रास्तों पर गंभीर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण पिछले कई वर्षों से भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन समस्या के समाधान की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि यदि गांव की यही हालत बनी रही, तो आने वाले समय में लड़के-लड़कियों के शादी-संबंध तय होने में भी दिक्कतें आने लगेंगी। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जलभराव की समस्या दूर कराने और सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की है। गांव की सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। यह मार्ग तहसील करावली से अकोला गांव तक जाता है और करीब 40 गांवों को आपस में जोड़ता है। ऐसे में सड़क की बदहाल स्थिति पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले तीन से चार वर्षों में हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। जलभराव के चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी कठिनाई होती है। कई बच्चों ने इसी वजह से स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। गांव निवासी सूरजभान ने बताया कि लगभग 20 गांवों के लोग इसी रास्ते से रोजाना आवागमन करते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं, ग्राम प्रधान सोहन सिंह ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूलों की जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि गांव की सभी समस्याओं की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही जलनिकासी और सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ, तो हालात और बदतर हो जाएंगे।
https://ift.tt/WX0inSU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply