आगरा ग्वालियर रोड स्थित ककुआ गांव के नगला निषाद में शुक्रवार दोपहर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीणों और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में महिलाएं पीतांबर वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर पूरे गांव की परिक्रमा करती दिखीं। बैंड-बाजे के साथ निकली इस यात्रा में पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। भगवान की प्रतिमाओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर भी गांव में घुमाया गया। मंदिर में राधा-कृष्ण, महादेव परिवार, हनुमान जी, शनि देव महाराज और शेरावाली मां सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह आयोजन कलश यात्रा के समापन के बाद संपन्न हुआ। इस पूरे आयोजन और मंदिर की स्थापना में समस्त ग्रामीणों ने एकजुट होकर सहयोग किया। रोशन लाल, गोविंद सिंह, जवाहर सिंह, भगवान सिंह और करुआ सहित गांव के कई लोगों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने धर्म के प्रचार और रक्षा का संकल्प लेते हुए एकजुटता का परिचय दिया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में छोटे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और पुरुषों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने गांव की परिक्रमा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
https://ift.tt/u5VTKaw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply