आगरा के दूरा रोड स्थित उन्देरा पक्के बाग के पास देर रात एक ओमिनी वैन में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही दूरा चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ और थाना अध्यक्ष पुलिस बल व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वैन में सवार दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे। देखिए 2 तस्वीरें…. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, सैंया निवासी दो व्यक्ति अपनी ओमिनी वैन से कल्याण चूर्ण बेचने के लिए बाला जी, राजस्थान जा रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे दूरा रोड पर अचानक एक गाय सामने आ गई, जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन के पलटते ही उसमें आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद वैन में रखा एलपीजी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हालांकि, वैन में सवार दोनों व्यक्ति समय रहते बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया गया। दूरा चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ और थाना अध्यक्ष पुलिस बल व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए।
https://ift.tt/nm1gp4D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply