आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के गांधी नगर में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। थार से आए युवकों ने कार सवार दो युवकों को लाठी डंडे, ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। सड़क पर काफी देर तक मारपीट होती रही। दुकानदार सहम गए। पुलिस ने छह नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित रिषी राठौर निवासी रामबाग गल्ला मंडी अपनी टाटा पंच कार से अपने दोस्त मोनू कुशवाह को छोड़ने आए थे। गांधी नगर चौराहे के पास पान की दुकान पर पान खाने रुके आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद पास की बस्ती का समीर नामक युवक उनकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगा। रिषी ने उसे देख लिया। उसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने फोन कर अपने साथियों आकाश, विकास, अरमान, पीयूष, कादू, नितिन और 3-4 अन्य युवकों को बुला लिया, जो थार गाड़ी से मौके पर पहुंचे। उनके आते ही समीर व अन्य लोगों ने रिषी व उसके साथी पर हमला बोल दिया। मारपीट में रिषी राठौर की आंख के पास गंभीर चोट आई और खून बहने लगा, जबकि मोनू कुशवाह के हाथ, सीने और सिर में चोटें आईं।आरोप है कि घटना के दौरान रिषी की सोने की ब्रैसलेट व अंगूठी व मोनू की घड़ी गिर गई। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। छह नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/1TKVUug
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply