आगरा में एपी ज्वेलर्स के नेहरू नगर, किनारी बाजार, चौबे जी का फाटक और विजय नगर स्थित प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की। जांच के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और दस्तावेजों व वित्तीय रिकॉर्ड की पड़ताल की गई। किनारी बाजार में टीम के पहुंचते ही भीड़ जुट गई, जबकि नेहरू नगर स्थित शोरूम पर सन्नाटा नजर आया। बताया जा रहा है कि इससे पहले इन प्रतिष्ठानों से जुड़े कुछ मामले जीएसटी से संबंधित भी रह चुके हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है। 4 प्रतिष्ठानों पर एक साथ हुई कार्रवाई यह कार्रवाई नेहरू नगर स्थित प्रतिष्ठान, किनारी बाजार स्थित मुख्य प्रतिष्ठान, चौबे जी का फाटक स्थित प्रतिष्ठान और विजय नगर स्थित प्रतिष्ठान पर एक साथ की गई है। सभी स्थानों पर अधिकारी तैनात हैं और जांच अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार कुछ बड़ी गड़बडी सामने आई। फिलहाल 15 से अधिक लाेगों की टीम जांच कर रही है किनारी बाजार में जैसे ही आयकर विभाग की टीम पहुंची, वहां फाेर्स तैनात रहा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं, नेहरू नगर स्थित शो रूम पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। सूत्रों के मुताबिक आयकर से जुड़े वित्तीय लेन-देन और रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। हालांकि, अब तक आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों एपी ज्वेलर्स द्वारा जीएसटी के पूर्व कमिश्नर और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
https://ift.tt/h4YKMIB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply