अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव अकरावत और हेवतपुर के बीच सड़क पर आगरा निवासी इलेक्ट्रिशियन की गोली मारकर हत्या कर शव फेंक दिया। पहचान मिटाने के इरादे से चेहरे को बेरहमी से कुचला गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर बरामद आधार कार्ड के आधार पर आगरा परिजन को सूचना दी। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जूता कंपनी में था इलेक्ट्रिशियन आधार कार्ड से उसकी पहचान राजकुमार पुत्र राम भरोसी शर्मा (45) निवासी वार्ड नंबर 3 श्री रामचंद्र पब्लिक विद्यालय बैईपुर आगरा के रूप में हुई। परिजन ने बताया कि वह लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत थे। बुरी तरह कुचला था चेहरा शव की हालत इतनी भयावह थी कि पहली नजर में पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था। चेहरे को किसी भारी वस्तु से बुरी तरह कुचला गया था। दोनों कनपटी और कान के पास गंभीर चोटों के अलावा गोली भी मारी गई। प्रथमदृष्टया पुलिस की जांच में पहले गोली मारकर हत्या कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे को क्षत–विक्षत करने का मामला सामने आ रहा है। रोडवेज बस का टिकट मिला तलाशी के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सकी। इसके अलावा पेंसिल, टेस्टर, ईयरफोन, चश्मा, कलाई घड़ी, गले में तुलसी की माला, काला धागा और आगरा से अलीगढ़ का रोडवेज बस टिकट भी मिला। इन सामानों से साफ हुआ कि राजकुमार मंगलवार को ही आगरा से अलीगढ़ आया था। मंगलवार शाम से बंद है मोबाइल देर शाम मृतक के साले उमेश कुमार निवासी धनीपुर (अलीगढ़) पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि राजकुमार परिवार में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में मां, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी, दो भाई और दो बहनें हैं। राजकुमार मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से निकले थे। घर पर किसी को नहीं पता है वह कहां गए। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे के बाद से ही उनका मोबाइल बंद है। पुलिस को भी मोबाइल नहीं मिला है। वहीं, कुछ रुपए भी थे, वह भी नहीं मिले हैं। अलीगढ़ में है सुसराल राजकुमार की ससुराल अलीगढ़ के धनीपुर में है, लेकिन घर से निकलते समय उसने पत्नी को भी अलीगढ़ आने की जानकारी नहीं दी थी। यहां पहुंचने के बाद भी उसने किसी रिश्तेदार से संपर्क नहीं किया, जिससे उसके अलीगढ़ आने की वजह अब भी रहस्य बनी हुई है। तलाशे जा रहे अलीगढ़ के संपर्क एसओ लोधा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या कर शव फेंका गया है। पहचान छिपाने के इरादे से चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है। प्रथमदृष्टया गोली मारकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। मामला मामला सुनियोजित हत्या का प्रतीत होता है। युवक अलीगढ़ क्यों आया था और किन लोगों से उसका संपर्क था, इसकी गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अभी परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।
https://ift.tt/6tdRXGv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply