आगरा में लंबे समय से खनदारी चौराहे के पास, आइएसबीटी से पहले, निजी बसों का अवैध स्टैंड बना हुआ है। यहाँ बसें मनमाने तरीके से हाईवे किनारे खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस के बार-बार निर्देशों के बावजूद, कई बस चालक यहाँ अपनी बसें खड़ी कर देते हैं, जिसके कारण वाहनों का दबाव बढ़ता है और जाम की स्थिति बनती है। बीते दिनाें हुआ था हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे, मेट्रो पुल के नीचे, खनदारी राहे के पास, दो युवकों की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों 22 वर्षीय छात्र एसएन मेडीकल कॉलेज में पढ़ते थे — एक आगरा और दूसरा हरदोई का रहने वाला। फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, जिससे दोनों को गंभीर सिर और अन्य चोटें आईं। अस्पताल ले जाते वक्त दोनों ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद समय पर मेडिकल मदद नहीं मिली। 6:02 बजे सूचना देने के बावजूद, लोकेशन न मिलने के कारण पुलिस 6:09 बजे घटनास्थल पर पहुँची — इस देरी को भी परिजन गंभीर मान रहे हैं। अवैध बस खड़ी करना — पहले से समस्या, कई बार चेतावनियाँ वास्तव में, पुलिस और यातायात प्राधिकरण के निर्देशों के बावजूद — बस चालक-परिचालक बसों को आधिकारिक बस स्टैंड की बजाय हाईवे पर खड़ा कर देते हैं। ख़ासतौर पर ISBT और उसके आस-पास — जहां सर्विस रोड बंद है — बसें हाईवे पर खड़ी कर दी जाती हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती है, ट्रैफिक जाम बनता है, और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पिछले कुछ समय में इसी तरह के अवैध बस स्टैंड्स और रोडवेज/प्राइवेट बसों के खड़े रहने की वजह से कई सड़क-दुर्घटनाओं की शिकायतें आई हैं। फिर भी स्थाई समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मांग
https://ift.tt/PgOs9d6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply