पिछले कई दिनों के बाद आगरा में सुबह की हवा में थोड़ा सुधार आया है। सोमवार सुबह 7 बजे शहर का AQI 142 रहा। जबकि रविवार सुबह इसी समय आगरा का AQI 188 था। सबसे प्रदूषित रहने वाला संजय प्लेस क्षेत्र में सोमवार सुबह सबसे अच्छी हवा रही। ‘पुअर’ श्रेणी में रहने वाली यहां की हवा ‘सेटिस्फेक्ट्री’ श्रेणी में आ गई।
सोमवार सुबह शहर का AQI ‘मॉडरेट’ श्रेणी में रहा। सबसे खराब हवा आवास विकास क्षेत्र की रही। यहां का AQI 184 रहा। जबकि शहर का दूसरा सबसे दूषित क्षेत्र रोहता रहा। यहां AQI 161 रहा। देखें किस क्षेत्र में कितना रहा AQI ‘सेटिस्फेक्ट्री’ श्रेणी
सेटिस्फेक्ट्री श्रेणी में वायु की गुणवत्ता संतोषजनक मानी जाती है। इस स्तर पर वायु को सामान्यतः सुरक्षित माना जाता है, लेकिन संवेदनशील समूहों के लिए कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी जा सकती है, क्योंकि हवा में प्रदूषक मौजूद होते हैं। ‘मॉडरेट’ श्रेणी में ये हो सकती है दिक्कत
जब AQI मॉडरेट श्रेणी में होता है, तो ज्यादातर लोगों को कोई बड़ी समस्या नहीं होती है, लेकिन संवेदनशील व्यक्तियों को हल्की परेशानी हो सकती है। जैसे सांस लेने में हल्की तकलीफ, गले में खराश, या खांसी। इनमें बुजुर्ग, छोटे बच्चे और पहले से सांस संबंधी बीमारियां (जैसे अस्थमा) वाले लोग शामिल हैं। इस स्थिति में, संवेदनशील लोगों को सुबह और शाम के समय ज़्यादा देर तक बाहर रहने से बचना चाहिए।
https://ift.tt/AyRGCio
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply