भक्ति, परंपरा और उल्लास का अनूठा संगम शनिवार को आगरा की सड़कों पर देखने को मिला, जब श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार, आगरा की ओर से भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली गई। ढोल–ताशों, भजन–कीर्तन और जयकारों के बीच निकली इस यात्रा ने गोवर्धन में होने वाले दो दिवसीय श्री गिरिराज जी छप्पन भोग महोत्सव का संदेश जन–जन तक पहुंचाया। श्री गिरिराज जी छप्पन भोग मनोरथ की यह आमंत्रण यात्रा रावत पाड़ा से शुरू होकर किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, घटिया, सिटी स्टेशन रोड, धूलियागंज और बेलनगंज मार्ग से होते हुए गुजरी। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर और आरती उतारकर गिरिराज महाराज का स्वागत किया। यात्रा का शुभारंभ विधिवत आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर काष्र्णि गुरु हरिमोहन महाराज के सान्निध्य में अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्यामसुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल और नीरज अग्रवाल ने आरती संपन्न कराई। परंपरा के अनुसार नारियल फोड़ने का कार्य नितिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गौरव बंसल और रजनीश गुप्ता ने किया। यात्रा की अगुवाई ऊंट और घोड़े कर रहे थे। सबसे आगे भगवान गणेश जी, इसके बाद महाकाल और जगन्नाथ जी की झांकियां रहीं। अंत में अश्व रथ पर विराजमान श्री गिरिराज महाराज की भव्य सवारी नगर भ्रमण पर निकली। भजन–कीर्तन और जयघोषों से पूरा शहर भक्तिरस में डूबा नजर आया। श्रद्धालुओं के बीच 30 हजार से अधिक लोगों को माखन–मिश्री का भोग वितरित किया गया। मार्ग में 11 भव्य सिंह द्वार बनाए गए थे, वहीं 50 से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा, आरती और प्रसादी वितरण किया गया। जोहरी बाजार स्थित पातालपुरी हनुमान मंदिर पर 251 दीपकों से महा आरती की गई, जिसने वातावरण को और भक्तिमय बना दिया। आमंत्रण यात्रा में सभी चरण सेवक–सेविकाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। पुरुष धानी और महिलाएं गुलाबी परिधानों में नजर आईं। यात्रा में आरएस गुप्ता, मनीष बंसल, मनीष अग्रवाल, योगेश बंसल, विष्णु गोयल, अभिषेक सिंघल, करण अग्रवाल, सुबोध यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। चरण सेवकों ने बताया कि 18 दिसंबर को गिरिराज महाराज के नाम की पारंपरिक मेहंदी और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं 21 और 22 दिसंबर को श्री गुरु काष्र्णि आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग, आन्योर, गोवर्धन में दो दिवसीय श्री गिरिराज जी छप्पन भोग महोत्सव होगा। इसमें दिव्य श्रृंगार, छप्पन भोग अर्पण, भजन–कीर्तन, साधु सेवा और विशाल प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजकों ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन आयोजन में शामिल होकर श्री गिरिराज महाराज की कृपा प्राप्त करें।
https://ift.tt/xbUAGaf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply