आगरा में आज सुबह की साफ मौसम और ठिठुरन के साथ हुई। सुबह के समय हल्की धुंध रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिन में धूप खिली रहेगी। लेकिन ठंडी हवा चलने से सर्दी बनी हुई है। तो वहीं बाहरी क्षेत्रों में कोहरा होने से ट्रेन लेट हो रहीं हैं। आज दिन में धूप खिली हुई है। यूवी इंडेक्स आज कम स्तर पर दर्ज किया जा रहा है, जिससे धूप तेज नहीं है और त्वचा को नुकसान का खतरा नहीं के बराबर है। अधिकतम तापमान करीब 22-23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। कोहरे से 10 से अधिक ट्रेनें लेट शहर में सुबह से कोहरा नहीं है। बाहरी क्षेत्रों में कोहरा होने की वजह से ट्रेनें आधा घंटे से लेकर एक घंटे तक देरी से चल रही हैं। ताज एक्सप्रेस 25 मिनट, आगरा-खजुराहो वंदे भारत 25 मिनट, आगरा-भोपाल शताब्दी 20 मिनट, मंगला एक्सप्रेस 50 मिनट आदि देरी से चल रही हैं। 3 तस्वीरें देखिए… अगले सात दिनों का मौसम आने वाले 7 दिनों में आगरा का मौसम शुष्क और ठंडा रहने वाला है। IMD के मुताबिक सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी। दिन में हल्की धूप निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर महसूस होता रहेगा। तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा। यूवी इंडेक्स भी अगले एक हफ्ते तक कम से मध्यम स्तर पर रहने की संभावना है, यानी धूप सामान्य रहेगी और दोपहर में भी ज्यादा तेज नहीं होगी। बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
https://ift.tt/sDjMCN8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply