DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आईपीएल-2026 में मऊ के दो क्रिकेट सितारे:मंगेश यादव को RCB ने 5 करोड़ 20 लाख और रवि सिंह को RR ने 95 लाख रुपए में खरीदा

आईपीएल-2026 का खेल सीजन इस बार उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के लिए काफी खास रहने वाला है। जिले के एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से क्रिकेट के मैदान में जलवा बिखेरेंगे। रवि सिंह के बाद मंगेश यादव भी IPL के लिए चुन लिए गए हैं। रवि सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 95 लाख रुपए में खरीदा। वहीं बेंगलुरु चैलेंजर्स ने 5 करोड़ 20 लाख की बोली लगाकर मंगेश यादव को अपने पाले में कर लिया। 24 साल के मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। मऊ के लोगों में जश्न माहौल है। ढोल और नगाड़े के साथ जश्न मनाया। जिले के दो खिलाड़ियों, रवि सिंह और मंगेश यादव ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से राष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर नाम कमाया है। जिला क्रिकेट संघ ने इस उपलब्धि पर दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। मंगेश की कहानी साधारण से परिवार में जन्मे मंगेश यादव के संघर्ष की कहानी काफी दिलचस्प है। उनके पिता रामअवध यादव मऊ के कैथवली गांव में अपना पैतृक घर छोड़कर पत्नी रीता यादव, बेटियों पायल, प्रिया, काजल और बेटे मंगेश के साथ मध्य प्रदेश के पांढुरना जिले में बस गए। वह यहां ट्रक चालक थे और बोरगांव इलाके में किराये के मकान में परिवार के साथ रहने लगे। बचपन से ही मंगेश की रुचि पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में बढ़ने लगी। बेटे की सफलता से भावुक हुए पिता पारिवारिक परिस्थितियां हमेशा ठीक नहीं थीं, लेकिन बेटे की लगन देखकर रामअवध यादव का हौसला और बढ़ गया। मां और बहनों का सपोर्ट हमेशा मंगेश के साथ रहा। रामअवध यादव ने कहा कि वे इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। आज उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया कि उनका बेटा क्रिकेट के मैदान में मऊ, उत्तर प्रदेश और भारत का नाम रोशन करेगा। मंगेश के चयन से उनके परिवार के साथ-साथ पैतृक गांव में भी खुशी की लहर है। मध्य प्रदेश के मैदान में दिखाया जलवा मंगेश यादव ने मध्य प्रदेश टी20 क्रिकेट लीग में ग्वालियर की चीता टीम की तरफ़ से खेलते हुए 21 ओवरों में 14 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने का खिताब अपने नाम किया। इस लीग में उन्होंने तीन बार चार-चार विकेट भी लिए। तीन ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर चार विकेट लेने के बाद वह लोगों की नजर में आ गए। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग के दो मैचों में तीन विकेट चटकाने के साथ ही मंगेश ने मात्र 12 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया। रवि सिंह की कहानी यूपी के मऊ जिले की इमिलिया ग्राम सभा में 23 मई 2001 को जन्मे रवि सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। उनका चयन आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में हुआ, जिसने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा। रवि सिंह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं। परिवार का साथ और शुरुआती संघर्ष रवि सिंह के बड़े भाई बताते हैं कि बचपन से ही रवि को खेलकूद में गहरी रुचि थी। परिवार ने उन्हें हमेशा पूरी आज़ादी दी और किसी तरह का दबाव नहीं डाला। रवि सिंह ने 2020 से आईपीएल अकादमी लखनऊ में प्रशिक्षण लेना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट खेले और वाराणसी अंडर-12 पूर्वांचल टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई। उनके कोच सौरभ दुबे ने उन्हें REPL अकादमी लखनऊ में प्रशिक्षण दिया, जिससे आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। गांव में खुशी का माहौल रवि सिंह के चयन की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं और मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार कर रहे हैं। बड़े भाई बताते हैं कि रवि ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की और शुरू से ही उनका सपना क्रिकेट में करियर बनाने का था। वाराणसी में मेहनत और तैयारी गांव के लोगों का कहना है कि रवि वाराणसी में रहकर पढ़ाई और क्रिकेट प्रशिक्षण करते थे। जब भी गांव आते थे, उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर रहता था। सुबह-शाम मैदान में अभ्यास करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था। रवि हमेशा कहते थे कि एक दिन उन्हें भारत की टीम के लिए खेलना है। भले ही यह सपना अभी पूरा नहीं हुआ, लेकिन आईपीएल चयन के बाद पूरे मऊ जनपद में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई है।


https://ift.tt/YqnHel5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *