इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 47वीं स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस देवरिया जिले के लिए कई उपलब्धियां लेकर आई। बीएचयू के के.एन. उदप्पा सभागार में 5 से 7 दिसंबर तक चले इस सम्मेलन में आईडीए देवरिया शाखा ने चार प्रमुख श्रेणियों में सम्मान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग 650 दंत चिकित्सकों ने हिस्सा लिया, जिसमें देवरिया जिले से 15 दंत चिकित्सकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। शाखाओं का मूल्यांकन वैज्ञानिक सत्रों, कार्यशालाओं, शोध प्रस्तुति और सामाजिक अभियानों के आधार पर किया गया, जिसमें देवरिया के कार्यों को विशेष सराहना मिली। आईडीए देवरिया के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. शाही को Best IDA President (UP) श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उनके नेतृत्व में वर्षभर में ग्रामीण एवं शहरी दंत स्वास्थ्य शिविर, स्कूलों में दंत परीक्षण, ओरल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम, माउथ हाइजीन ड्राइव और ब्लड डोनेशन कैंप जैसी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संचालित की गईं, जिनसे हजारों लोगों को सीधा लाभ मिला। सम्मेलन के दौरान यह भी घोषणा की गई कि 48वीं आईडीए यूपी स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस-2026 की मेजबानी देवरिया और कुशीनगर शाखाओं को संयुक्त रूप से सौंपी जाएगी। यह पहली बार है जब देवरिया इस स्तर के राज्य सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसे जिले के चिकित्सक समुदाय ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। डॉ. शशांक सिंह, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. अंकिता राय और डॉ. अविनाश चौरसिया सहित कई दंत चिकित्सकों ने वैज्ञानिक सत्रों में अपने शोध और अनुभव प्रस्तुत किए। वरिष्ठ पदाधिकारियों—डॉ. टी.पी. चतुर्वेदी, डॉ. मनोज श्रीवास्तव और डॉ. मुरारी शर्मा ने देवरिया टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और इसे जिले की चिकित्सा सेवाओं की साख के अनुरूप बताया।
https://ift.tt/ENFCxuD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply