श्रावस्ती जनपद के आईटीआई भिनगा के प्रशिक्षार्थियों ने गोंडा में आयोजित मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के साथ-साथ खो-खो और बैडमिंटन में कई मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में आईसीटीएसएम ट्रेड की अनु वर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में कॉस्मोलॉजी ट्रेड की रुचि तिवारी ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अनु वर्मा ने इस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कोपा ट्रेड के हरीश ने पहला स्थान जीता। वहीं, पुरुष वर्ग में रामप्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आईटीआई प्रशिक्षार्थियों की इन उपलब्धियों से संस्थान का मनोबल बढ़ा है और छात्रों में उत्साह का संचार हुआ है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नोडल प्रधानाचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने मेडल और बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती के युवाओं में असीम क्षमता है और ये उपलब्धियाँ उन्हें भविष्य में बड़े मंचों पर सफलता दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। इस अवसर पर आईटीआई के प्रशिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मिली इन सफलताओं को श्रावस्ती जिले के लिए गौरवपूर्ण माना जा रहा है।
https://ift.tt/z4lHLfw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply