सिद्धार्थनगर में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त एक भूमि विवाद संबंधी शिकायत का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने त्वरित संज्ञान लिया। बुधवार को उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष समीक्षा की। विनयका टोला बड़हराडीह, मधुकरपुर निवासी शिवशंकर पुत्र स्व. भारत ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी संयुक्त आराजी गाटा संख्या 508 और 519 की मिट्टी उनके चाचा ने बिना अनुमति मिट्टी ठेकेदार को बेच दी है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता और दूसरा पक्ष दोनों मौके पर मौजूद थे। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्वक दोनों पक्षों की बात सुनी और हल्का लेखपाल तथा कानूनगो से संबंधित अभिलेखीय एवं तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे पारिवारिक और भूमि विवादों का समाधान कानून के दायरे में रहकर ही होना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की मारपीट या आपसी तनाव से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता को बताया कि यह मामला बंटवारे से संबंधित है, जिसका कानूनी समाधान उपजिलाधिकारी न्यायालय में उपलब्ध है। उन्होंने शिकायतकर्ता को धारा 116 के अंतर्गत वाद दाखिल कर स्थायी और न्यायोचित निस्तारण प्राप्त करने की सलाह दी। प्रशासनिक संवेदनशीलता दिखाते हुए, जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को निर्देश दिया कि इस प्रकरण की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पक्ष को अनावश्यक परेशानी न हो और समयबद्ध न्याय मिल सके। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ नायब तहसीलदार नौगढ़, हल्का लेखपाल और कानूनगो भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी की मौके पर मौजूदगी से दोनों पक्षों में विश्वास का माहौल बना। इससे यह संदेश गया कि जिला प्रशासन जनसमस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर और सजग है।
https://ift.tt/oE2gfxS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply