आगरा में डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज FIR के संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताया है। एफआईआर की निंदा करते हुए मांग की है कि एफआईआर निरस्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
आईएमए भवन में आयोजित बैठक में बताया गया कि 29 नवबंर को डॉ. बंसल के खिलाफ थाना सिकंदरा में एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई। उनके विरुद्ध दर्ज की गई FIR बिना किसी प्राथमिक जांच, बिना चिकित्सकीय विशेषज्ञ समिति की राय और बिना उनका पक्ष सुने दर्ज की गई है, जो कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।
जिस प्रक्रिया (FNAC) को आधार बनाकर यह FIR दर्ज की गई है, वह एक सामान्य, सुरक्षित एवं नियमित चिकित्सकीय प्रक्रिया है। जिसे निर्धारित मानक प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाता है, तथा पूर्व में विधिवत रोगी की सहमति भी ली गई थी। इस प्रक्रिया में अत्यंत सूक्ष्म सुई का प्रयोग होता है एवं इसमें किसी प्रकार के चीरा लगाने वाले उपकरण का उपयोग नहीं किया जाता।
IMA आगरा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह FIR सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिकित्सकों के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई से पूर्व निर्धारित दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। इस प्रकरण में न तो कोई विशेषज्ञ समिति गठित की गई, न डॉ. अनुराग बंसल से कोई चिकित्सकीय या विधिक स्पष्टीकरण लिया गया।
IMA आगरा ने मांगे रखी हैं कि FIR को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। पूरे मामले की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। जिन अधिकारियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई है, उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। चिकित्सकीय सुरक्षा कानून को प्रभावी रूप से लागू किया जाए ताकि चिकित्सक बिना भय के अपनी ड्यूटी कर सकें।
IMA आगरा के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर अगले 24 घंटों में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस एवं सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संगठन जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाएगी। रणनीति तय की जाएगी।
https://ift.tt/4F3of5k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply