DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आईआईटी के HACK-IITK 2026 की अंतिम तिथि 10 जनवरी हुई:30 लाख के मिलेंगे पुरस्कार, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

C3iHub, आईआईटी कानपुर ने छात्रों, पेशेवरों, स्टार्टअप्स और साइबर सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागियों के लिए HACK IITK 2026 – साइबर सुरक्षा चैलेंज हैकाथॉन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। अब पंजीकरण की नई अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन C3iHub ने स्पष्ट किया है कि केवल C3iHub Arena प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना ही पर्याप्त नहीं है। HACK IITK 2026 में आधिकारिक रूप से भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को किसी एक विशिष्ट ट्रैक में भी पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण लिंक https://ift.tt/fdQ9nyM है। पंजीकरण पूर्ण करने के लिए प्रतिभागियों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
1. C3iHub Arena प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करें या लॉग इन करें ( https://ift.tt/fdQ9nyM )।
2. “Upcoming Hackathons” में जाकर HACK IITK 2026 चुनें।
3. चयनित ट्रैक (CTF ट्रैक या सॉल्यूशन ट्रैक) का पेज खोलें।
4. चयनित ट्रैक पेज पर पुनः पंजीकरण कर अपनी भागीदारी की पुष्टि करें। 30 लाख के मिलेंगे पुरस्कार HACK IITK 2026 में ₹30 लाख से अधिक की कुल पुरस्कार राशि रखी गई है। इसके साथ ही प्रतिभागियों को AWS क्लाउड क्रेडिट्स, प्रमाणन वाउचर, उद्योग से जुड़ाव, तथा इंटर्नशिप, मेंटरशिप और करियर विकास के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन में शिक्षा जगत, सरकारी संस्थानों और उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक प्रतिष्ठित जूरी समाधान का मूल्यांकन करेगी और साइबर सुरक्षा क्षेत्र के उभरते प्रतिभाशाली नवाचारकर्ताओं का चयन करेगी। मार्च में होगा ग्रैंड फिनाले आईआईटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि HACK IITK 2026 एक वैश्विक साइबर सुरक्षा हैकाथॉन है, जिसको C3iHub के शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और IIT कानपुर के संकाय सदस्यों द्वारा की गई है। यह आयोजन नवाचार, कौशल विकास और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में विकसित हुआ है। यह हैकाथॉन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसका ग्रैंड फिनाले मार्च 2026 में IIT कानपुर परिसर में आयोजित होगा। यह हैं मुख्य विषय इस वर्ष के हैकाथॉन का मुख्य विषय क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा है। इसके अंतर्गत नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी एवं सुरक्षित संचार, हार्डवेयर सुरक्षा, आईओटी सुरक्षा, एआई सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, ऑटोमोटिव सुरक्षा, साइबर अपराध, प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक हैं। इसके अलावा दो प्रतिस्पर्धात्मक ट्रैक शामिल हैं, जिसमें कैप्चर द फ्लैग (CTF) ट्रैक है। यह एक उच्च-स्तरीय तकनीकी चुनौती है, जिसमें प्रतिभागी वास्तविक दुनिया से जुड़े सुरक्षा प्रश्नों को हल करेंगे, कमजोरियों की पहचान करेंगे और अपनी व्यावहारिक तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। दूसरे सॉल्यूशन ट्रैक में टीमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए समस्या कथनों पर कार्य करेंगी और IIT कानपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले के दौरान अपने नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत करेंगी।


https://ift.tt/XW5aSu2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *