DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आईआईटी कानपुर के 15 छात्रों को विदेश में मिली नौकरी:प्लेसमेंट के पहले-सीजन में 1202 को मिले आफर, यूरोप, जापान, कोरिया, अमेरिका से आई कंपनी

आईआईटी कानपुर में 2025-26 बैच के यूजी स्टू़डेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट के पहले सीजन का समापन हुआ। प्लेसमेंट सेशन को ऑन-कैंपस, वर्चुअल और हाइब्रिड माध्यमों में आयोजित किया गया। फेज-I में विभिन्न क्षेत्रों की 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और कुल 1,202 ऑफर प्रदान किए गए। इनमें से छात्रों द्वारा 1,079 ऑफर स्वीकार किए गए, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) भी शामिल हैं। 15 छात्रों को यूरोप, जापान, कोरिया और अमेरिका स्थित कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए। आईआईटी के अफसरों ने बताया कि फेज-II प्लेसमेंट, जो मिड जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगे, उसमें ग्लोबल आफर मिलने के अधिक होने की संभावना है। देश-विदेश से आईं कंपनियां आईआईटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पहले फेज में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एक्सेंचर, एयरबस, अमेरिकन एक्सप्रेस, ब्लैकरॉक, बोइंग, डेटाब्रिक्स, डॉयचे बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मास्टरकार्ड, मीशो, नावी, पीडब्ल्यूसी, क्वालकॉम, सैमसंग, इनमोबी और स्क्वेयर पॉइंट कैपिटल सहित अनेक अन्य कंपनियां शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, बीपीसीएल, बीईएल, मिधानी और ईआईएल जैसी कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSUs) ने भी सक्रिय सहभागिता की। जनवरी मिड से होगा दूसरा सीजन आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि फेज-I प्लेसमेंट का सफल समापन हमारे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं आधुनिक उद्योगों के लिए तैयारी को दर्शाता है। प्लेसमेंट प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस की सराहना करता हूं। स्टूडें​​​​​​ट प्लेसमेंट आफिस के अध्यक्ष प्रो. अश्विनी कुमार ठाकुर ने कहा कि जैसे-जैसे प्लेसमेंट सत्र आगे बढ़ेगा, हम छात्रों को सशक्त और दीर्घकालिक पेशेवर अवसरों की दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। हमारे रिक्रूटिंग पार्टनर्स छात्रों की आकांक्षाओं को दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, और इस निरंतर सहयोग के लिए हम उनके अत्यंत आभारी हैं।”


https://ift.tt/89keU2c

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *