आईआईटियंस ने कानपुर IIT को गुरुदक्षिणा के रूप में 11 करोड़ रुपए दिए हैं। यह धनराशि कैंपस में छात्र जीवन, मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता से जुड़े कामों पर खर्च होगी। SAC एक्सटेंशन ऑडिटोरियम, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, तथा नए छात्रावास में एक टावर का निर्माण होगा। दरअसल आईआईटी में 18 से 21 दिसंबर तक 1986 बैच की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर रियूनियन सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व छात्र शामिल हुए। उन्होंने संस्थान को यह पैसे दिए। डायरेक्टर स्वयं हैं 1986 बैच के छात्र
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि मैं स्वयं 1986 बैच का छात्र हूं। मुझे अपने बैच के साथियों पर अत्यंत गर्व है कि वे ऐसी पहलों के समर्थन के लिए एकजुट हुए हैं। जो सीधे तौर पर छात्रों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक कल्याण को प्रभावित करेंगी। यह सामूहिक प्रतिबद्धता जिम्मेदारी और कृतज्ञता की उस भावना को दर्शाती है, जिसे IIT कानपुर के पूर्व छात्र जीवनभर साथ रखते हैं। परोपकार का उदाहरण पेश किया
डीन आफ रिसोर्स एंड एल्युमिनाई प्रो. अमेय करकरे ने कहा कि 1986 बैच ने पूर्व छात्र नेतृत्व और सामूहिक परोपकार का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके द्वारा दी गई 11 करोड़ की धनराशि कैंपस में छात्र-केंद्रित बुनियादी ढांचे और कल्याण पहलों को महत्वपूर्ण रूप से सशक्त करेगी। बैच की ओर से अपनी बात रखते हुए अजीत दास जब हम अपनी 40वीं वर्षगांठ के लिए एकत्र हुए, तो सभी में यह साझा भावना थी कि हम संस्थान और उसके छात्रों के लिए स्थायी मूल्य सृजित करने वाला योगदान दें। ये विरासत परियोजनाएं हमारी सामूहिक कृतज्ञता और वर्तमान तथा भविष्य के IIT कानपुर छात्रों के जीवन में सार्थक योगदान देने की हमारी आकांक्षा को दर्शाती हैं। गंगा आरती में शामिल हुए
3 दिन के रीयूनियन के दौरान एलुमिनाई गंगा किनारे पहुंचे। वहां पर गंगा आरती में शामिल हुए। आईआईटी कैंपस में डिपार्टमेंट का दौरा कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। स्टूडेंट लाइफ को याद करते हुए एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। इसके अलावा उन बैचमेट्स को दिल से श्रद्धांजलि दी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। …………………………. ये खबर भी पढ़िए- चंद्रशेखर बोले-सरकार पिछड़ों-दलितों का वोट काट रही:योगी बोल रहे 4 करोड़ वोट कट गए; क्या चुनाव आयोग उन्हें रिपोर्ट कर रहा कानपुर में भाईचारा सम्मेलन में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- SIR को लेकर लोकसभा में बहुत बहस हुई है। सबसे ज्यादा चिंतित तो यूपी के मुख्यमंत्री हैं। वो कह रहे हैं कि चार करोड़ वोट कट गया। इसकी डिटेल उनके पास कहां से आई है? क्या चुनाव आयोग सीधे योगी जी को रिपोर्ट कर रहा है? सरकार कमजोर वर्गों का वोट काट कर राज करना चाहती है। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/FJqhTnX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply