जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा माजरा सारंगपुर निवासी एक युवक की आंध्र प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सोमवार को उसके पैतृक गांव पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने मृत्यु पर संदेह जताते हुए पुलिस से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सुशील कुमार पुत्र शिवनारायण के रूप में हुई है। उसके भाई नीलेश कुमार ने बताया कि सुशील करीब डेढ़ माह पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए आंध्र प्रदेश गया था। वह तिरुपति जिले के विनयगुड्डी थाना नायडूपेटा में पानीपूरी का काम करता था। उसके साथ जालौन के इटौरा गुरु निवासी राजाबाबू पुत्र बालाजी भी गया था। परिजनों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में किसी अज्ञात कारण से सुशील कुमार की मौत हो गई। परिवार को जब इसकी सूचना मिली तो वे स्तब्ध रह गए। मृतक के भाई नीलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि सुशील की मौत प्राकृतिक नहीं लगती है और इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े होते हैं, जिनका जवाब मिलना आवश्यक है। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 4:30 बजे सुशील कुमार का शव एम्बुलेंस (वाहन संख्या AP 39 TZ 6084) से राजाबाबू द्वारा उसके पैतृक गांव हरीपुरा लाया गया। शव गांव पहुंचते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। सूचना मिलने पर जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
https://ift.tt/OsFZdaV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply