लखनऊ के अलीगंज स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में दो दिवसीय नगर स्तरीय विज्ञान मेला संपन्न हो गया। इस मेले में 60 से अधिक छात्र परियोजनाओं ने विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार का आकर्षक प्रदर्शन किया। मेले का उद्घाटन 9 दिसंबर को सीएसआईआर के पूर्व निदेशक प्रो. आलोक धवन ने किया था। मेले में कुल 25 व्यक्तिगत, 26 टीम, 6 इंजीनियरिंग और 5 शिक्षक परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इन परियोजनाओं में पर्यावरण, ऊर्जा, जल संरक्षण, रोबोटिक्स, स्वास्थ्य सुरक्षा और तकनीकी समाधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभिनव मॉडल प्रस्तुत किए गए। मॉडल का निष्पक्ष मूल्यांकन किया परियोजनाओं का आकलन करने वाली समिति में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ. अनीता कनोजिया, प्रो. डॉ. भूपेश कुमार, आंचलिक विज्ञान नगरी के पूर्व शिक्षा अधिकारी के.के. चटर्जी और आईईटी लखनऊ के प्रो. पवन तिवारी शामिल थे। समिति ने प्रत्येक मॉडल की अवधारणा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और प्रासंगिकता के आधार पर निष्पक्ष मूल्यांकन किया। टीम प्रोजेक्ट श्रेणी में सीएमएस राजाजीपुरम के सिद्धार्थ गौतम और सुहैब उल्लाह खान ने ‘आयोनिक भ्रस्टरी’ प्रोजेक्ट के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा पुरस्कार ‘एडवांस सेफ्टी ड्राइविंग हेलमेट’ के लिए ए.एस. विधान और मोहम्मद शावेज को मिला। बाल निकुंज इंटर कॉलेज के लोकेश यादव और प्रियांजन त्रिवेदी को ‘कचरे से बिजली’ प्रोजेक्ट के लिए तीसरा पुरस्कार दिया गया। मोहम्मद अनस खान और अक्षत सिंह को ‘बायो-इंस्पायर्ड फॉग हार्वेस्टर’ पर प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ‘ईवी गो कार्ट’ के लिए तीसरा पुरस्कार दिया गया इंजीनियरिंग श्रेणी में जीसीआरजी संस्थान के मोहम्मद अदनान और प्रिंशी श्रीवास्तव को ‘ह्यूमनॉइड रोबोट’ के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। एसआरएमसीईएम के बसु मिश्रा को ‘आईवी फ्लूइड मैनेजमेंट सिस्टम’ पर दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। ‘ईवी गो कार्ट’ के लिए तीसरा पुरस्कार दिया जीसीआरजी के दीपक कुमार और खुर्शीद अंसारी को ‘ईवी गो कार्ट’ के लिए तीसरा पुरस्कार दिया गया, जबकि अनुदेश कुमार और शिवम कुशवाहा को ‘एलईडी रिएक्शन गेम’ पर प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। भारतीय विज्ञान संचार सोसायटी के अध्यक्ष वी.पी. सिंह ने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर प्रयोगशील रहने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। शिक्षा अधिकारी राम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और निर्णायकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/flTNWZK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply