सर्दी के चलते हुए चलते हुए लोग मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा रहे है, लोगों को लगता है, सर्दियों में ऑपरेशन करवाना सही रहता है। दूसरा आंखों में इंफेक्शन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस समय लोगों की आंखें ड्राई हो जाती हैं। पानी आने लगता है। इस बीमारी को वायरल इन्फेक्शन कहते हैं। इस इन्फेक्शन की शुरुआत जिन मरीजों को जुखाम इत्यादि हो जाता है। इन लोगों के संपर्क में आने से होता है। ऐसे में सुरक्षा की द्रष्टि से इफेक्टेड लोगों के सामान जैसे कि रुमाल, तौलिया, कपड़ों इत्यादि से बचाव ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच बनता है। 30 मिनट धूप में बैठना ही बचाव इन दिनों में धूप में न बैठने के कारण विटामिन डी की कमी हो जाती है। इसलिए 30 से 45 मिनट तक प्रतिदिन धूप में बैठना चाहिए। जिससे इन्फेक्शन भी रुकेगा और विटामिन डी की कमी पूरी होती रहेगी। मोतियाबिंद के ऑपरेशन में हुई बढ़ोत्तरी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की नेत्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शालिनी मोहन बताती हैं इस समय मोतियाबिंद के ऑपरेशन और वायरल इन्फेक्शन के केस ज्यादा आ रहे है। प्रतिदिन वायरल इन्फेक्शन के 20 से 25 मरीज ओपीडी में आ रहे है। यदि किसी को इंफेक्शन है तो उससे दूर रहना चाहिए। इफेक्टेड पर्सन का रुमाल तोलिया साबुन इत्यादि से बचाव करना चाहिए। यदि ज्यादा समस्या हो जाती है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई दवाई लेनी चाहिए।
https://ift.tt/96nXKe1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply