प्रयागराज के तेलियरगंज रसूलाबाद घाट रोड पर मंगलवार को अचानक बाबा की गाड़ी पीछे करते समय आग लग गई आग लगने के बाद गाड़ी में बैठे बाबा जल्दी से अपना सब सामान बाहर निकाल कर दूर खड़े हो गए और देखते देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और दो मिनट में पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। इस दौरान दूर खड़े बाबा मुस्कुराते हुए विडियो बनाते रहे, वहां मौजूद भीड़ यह देखकर हैरान हो गयी, बाबा ने कहा की सब मोह माया है। मदद के लिए किया इनकार बोले खाली हाथ आया हूं खाली हांथ जाना है। इस दौरान हैरान करने वाली बात यह रही की गाड़ी जलने के दौरान बाबा के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान रही और जरा सा भी फिकर नही दिखी और बाबा खड़े होकर जलती हुई कार का विडियो बनाते रहे। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी लोगों ने बाबा से इस बात की हैरानी जताई तो बाबा ने कहा की सब मोह माया है हमारी जान बच गई यही सब कुछ है बाकी कुछ नही इस धरती पर शरीर ही आपका सब कुछ है इस दौरान लोगों और पुलिस ने बाबा से मदद के लिए बोले तो उन्होंने मुस्कुराते हुए किसी भी प्रकार से मदद लेने से इनकार कर दिया बोले खाली हांथ आया हु खाली हांथ जाना है। इस दौरान बाबा ने प्रयागराज की धरती को नमन करते हुए यह भी कहा की यह पवित्र धरती संगम है यहां मेरी जान बच गयी यही मेरी धन दौलात है गाड़ी का कोई मोह नही। बाबा कौशाम्बी के यदुवीरपुर के रहने वाले थे उनका नाम महेंद्र कुमार मिश्र है वह प्रयागराज आए थे इसी दौरान यह हादसा हुआ।
https://ift.tt/mWTi9Rs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply