मिर्जापुर के अहरौरा में शुक्रवार दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने क्रेशर प्लांट के सामने शव रखकर सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग को लेकर हंगामा किया। स्थिति को संभालने के लिए उपजिलाधिकारी (SDM) चुनार और क्षेत्राधिकारी (CO) चुनार मौके पर पहुंचे, साथ ही तीन थानों की पुलिस बल तैनात की गई। मृतक की पहचान अहरौरा नगर के कोइरान बाजार मोहल्ला निवासी मंटू उर्फ मृत्युंजय मौर्य (25 वर्ष) पुत्र श्याम मौर्य के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृत्युंजय शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे भंडारी देवी मंदिर के पीछे स्थित बाराडीह पहाड़ी इलाके में गया था। कुछ देर बाद उसका शव पहाड़ी में जाने वाले रास्ते पर, एक क्रेशर प्लांट के ठीक सामने पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि युवक की मौत किसी डंपर की चपेट में आने से हुई है। सूचना मिलने पर अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में मिले युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने क्रेशर प्लांट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने की मांग को लेकर अस्पताल के सामने ही शव को कार में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब चार बजे तक परिजनों और पुलिस के बीच बात नहीं बनी, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक सदानंद से गर्मागर्म नोकझोंक भी हुई। परिजनों ने शव को कार से उतारकर कंधे पर रखकर पैदल ही बाजार होते हुए घटना स्थल तक पहुंचाया। उन्होंने क्रेशर प्लांट के सामने शव रखकर सीसीटीवी फुटेज दिखाने की अपनी मांग पर अड़े रहे। शाम को उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा और क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। खदान के ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत की बात सामने आने के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस को तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।
https://ift.tt/0DyqUok
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply