महोबा के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों ने अस्थाई कोच पर अवैध वसूली और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि पैसे न देने पर पिच पर पानी भर दिया गया, जिससे वे मैच नहीं खेल पाए। इस मामले में लगभग 50 खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में क्रिकेटरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि स्टेडियम के अस्थाई कोच इरफान अंसारी मैदान पर खेलने के लिए अवैध रूप से पैसे मांगते हैं। खिलाड़ियों के अनुसार, पहले हुए दो मैचों के लिए भी उनसे 500-500 रुपये लिए गए थे, जिसकी कोई रसीद नहीं दी गई। हाल ही में, जब सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच एक दोस्ताना मैच होना था, तो कोच ने फिर से रुपयों की मांग की। जब खिलाड़ियों ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोप है कि जानबूझकर पिच पर पानी भरवा दिया गया ताकि मैच न हो सके। खिलाड़ी अपना सामान लेकर पहुंचे थे, लेकिन पानी भरे होने के कारण उन्हें खेलने से रोक दिया गया। युवा खिलाड़ी तेजप्रताप ने बताया कि पढ़ने वाले बच्चे इतनी फीस कहां से लाएं। जिले में कोई और मैदान न होने के कारण खिलाड़ी इसी स्टेडियम पर निर्भर हैं। वे केवल दोस्ताना मैचों के लिए कभी-कभी मैदान आते हैं। दूसरी ओर, खेल विभाग ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा कि शिकायत करने वाले खिलाड़ियों का कोई पंजीकरण नहीं है और न ही उन्होंने मैदान के लिए कोई आरक्षण कराया था। अधिकारी ने खिलाड़ियों पर ही अनाधिकृत रूप से स्टेडियम में प्रवेश करने और रोके जाने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
https://ift.tt/ZUmC9Wu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply