संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ‘माननीय विधायक खेल स्पर्धा 2025–26’ का आयोजन किया गया। किसान इंटर कॉलेज के समीप स्थित मैदान में हुई इस ग्रामीण खेल लीग में असमोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह खेल प्रतियोगिता जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित की गई। इसमें एथलेटिक्स, जूडो और कुश्ती सहित कई अन्य खेल स्पर्धाएं शामिल थीं। खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह थे। हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असमोली थाना प्रभारी मोहित चौधरी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष और सुचारु संचालन गुरु भोले सिंह त्यागी और प्रदीप कुमार सहित अन्य आयोजकों एवं निर्णायकों द्वारा किया गया। आयोजन के अंत में अधिकारियों और अतिथियों ने विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
https://ift.tt/YA4EFXk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply