बलरामपुर में आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान में खेला गया। खिताबी मुकाबले में अश्विनी स्पोर्ट्स अकैडमी कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार इलेवन बलरामपुर को 2-0 से पराजित कर महाराजा सर बीपी सिंह कप अपने नाम किया। फाइनल मैच से पूर्व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, टूर्नामेंट अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय (सचिव, महाविद्यालय प्रबंध समिति), टूर्नामेंट सचिव एवं प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ला एवं डॉ. बीएल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के पहले हाफ में ही अश्विनी स्पोर्ट्स अकैडमी कर्नाटक ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागकर निर्णायक बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में स्टार इलेवन बलरामपुर की टीम कई प्रयासों के बावजूद गोल करने में असफल रही और अंत तक कर्नाटक की बढ़त बरकरार रही। विजेता टीम अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक को 75 हजार रुपए नकद एवं विजेता ट्रॉफी, जबकि उपविजेता स्टार इलेवन बलरामपुर को 51 हजार रुपये नकद एवं रनरअप ट्रॉफी प्रदान की गई। व्यक्तिगत पुरस्कारों में मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद कैफ (जर्सी नंबर 25, स्टार इलेवन बलरामपुर), प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: मन्नू मलिक (अश्विनी स्पोर्ट्स अकैडमी कर्नाटक), बेस्ट डिफेंडर: सुजीत कुमार (कर्नाटक), बेस्ट गोलकीपर: प्रतीक गुप्ता (बलरामपुर), यंग प्लेयर अवॉर्ड: तोहिद आजादी जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उपविजेता टीम के खेल की भी सराहना की। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर एवं मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में प्रो. मोइनुद्दीन अंसारी, श्री प्रकाश मिश्रा, प्रो. वीणा सिंह, प्रो. रेखा विश्वकर्मा, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. सुनील कुमार शुक्ला, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. राहुल कुमार सहित अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से हॉकी इंडिया द्वारा नियुक्त टेक्निकल डेलीगेट, टेक्निकल ऑफिशियल्स, अंपायर्स तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/t8b0dYU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply