मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों की बड़ी सप्लाई की साजिश को बुढ़ाना पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुढ़ाना के कांधला मार्ग से मंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर एक खेत में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर बुढ़ाना पुलिस ने छापेमारी की, जहां से असलम पुत्र नूर हसन और महताब पुत्र अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। 11 बने तमंचे, 6 अधबने हथियार जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 पूरी तरह तैयार तमंचे, एक पोनिया 315 बोर, एक पोनिया 12 बोर, 6 अधबने तमंचे और अधबनी पोनिया बरामद की। इसके अलावा नाल, सांचा मशीन, ड्रिल मशीन, आरी, हथौड़ा, वेल्डिंग मशीन समेत कई अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए। पंचायत चुनाव के लिए कर रहे थे सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार बना रहे थे। इन हथियारों की सप्लाई रिजवान, शाहरुख और ‘मोटी’ नाम की महिला के जरिए की जाती थी। गिरोह हरिद्वार, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल और फैजाबाद समेत कई जिलों में हथियार पहुंचा चुका है। आरोपियों ने अब तक करीब 100 से 150 तमंचे सप्लाई करने की बात भी स्वीकार की है। हथियारों की कीमत 2500 से 10 हजार रुपए तक बताई गई। एसएसपी ने टीम को किया सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बुढ़ाना पुलिस टीम की सराहना की और टीम को सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। 7 महीनों में 3 फैक्ट्री, 512 हथियार बरामद
एसएसपी ने बताया कि पिछले सात महीनों में मुजफ्फरनगर पुलिस ने 3 अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 512 अवैध हथियार और 1022 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/uF6cr3U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply