आगरा में मेट्रो निर्माण से शहर में दिनभर जाम लग रहा है। इसके साथ ही दिल्ली हाईवे और एमजी रोड पर अवैध स्टैंडों पर वाहन रोककर सवारियां बैठाने-उतारने से हालात बदतर हो जाते हैं। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि अब अवैध जगह वाहन रोकने पर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को छह माह तक के लिए निलंबित किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि लगातार बसों और कामर्शियल वाहनों के हाईवे पर रामबाग, वाटरवर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज सर्विस रोड कट, आईएसबीटी, सिकंदरा व रुनकता क्षेत्र में अवैध स्टैंड बना दिए हैं। पहले भी कई बार चेतावनी दी गई और चालान किए गए हैं। इसके बाद भी चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पुलिस अब बीएनएस में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर कार्रवाई करेगी। वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की आरसी को छह माह तक निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार से अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही बैरिकेडिंग और रास्ते रोकने के संबंध में मेट्रो के अधिकारियों से भी बात की जा रही है। एमजी रोड पर बुरा हाल एमजी रोड पर इलेक्ट्रिक बस चालक सवारियों को बैठाने उतारने के लिए निर्धारित स्टैंड पर वाहन नहीं रोकते हैं। कुछ ऑटो और ई-रिक्शा के भी चलने की शिकायत ट्रैफिक पुलिस को मिली है। इनपर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/XyO8q5w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply