अलीगढ़ में 17 दिसंबर को सड़क पर मिले इलेक्ट्रीशियन की लाश की पड़ताल पूरी हो गई है। जांच में पता चला है कि वह आगरा का रहने वाला राजकुमार (45) था। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ज्योति ने दिव्यांग बॉयफ्रेंड बाबी संग उसकी हत्या की साजिश रची थी। बाद में बॉयफ्रेंड के दोस्तों को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। मर्डर के बाद लोधा थाना क्षेत्र के हैवतपुर और अकरावत गांव के रास्ते पर लाश को फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और उसके एक दोस्त को हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला ग्रामीणों ने दी थी शव की जानकारी
पुलिस लाइन में रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि लोधा थाना क्षेत्र में 17 दिसंबर को हैबतपुर-अकरावत के रजवाहे के पास सड़क पर शव मिला था। सुबह इसकी जानकारी खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी। पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान आगरा निवासी राजकुमार के रूप में हुई। पहचान होने पर पुलिस ने परिजन से संपर्क किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई हत्या की पुष्टि
एसपी सिटी ने बताया कि चेहरे को कुचला गया था, गाड़ी का टायर चढ़ाने की भी कोशिश की थी। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली और धारदार हथियार से वार की पुष्टि होने पर हत्या का शक यकीन में बदल
गया। डेढ़ लाख रुपए में दी सुपारी
अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति राजकुमार को रास्ते से हटाने के पत्नी ज्योति ने प्रेमी बॉबी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। राजकुमार को रुपए दिलाने के बहाने अलीगढ़ बुलाया गया। यहां पर बॉबी ने पहले से ही आढ़त की दुकान चलाने वाले थाना गांधीपार्क क्षेत्र के माली का नगला निवासी संदीप पुत्र शंकर पाल को डेढ़ लाख रुपए में हत्या की सुपारी दे रखी थी। शंकर पाल ने अपने दो रिश्तेदारों लोधा थाना क्षेत्र के गांव मुकुटपुर निवासी हरीश पुत्र प्रेमपाल और सनी पुत्र सुभाष चंद्र को भी शामिल कर लिया। शराब पिलाकर पहले चाकू और बाद में गोली मारी
16 दिसंबर को अलीगढ़ आने पर आरोपियों ने राजकुमार को टाटा नेक्सोन कार में बैठाया और शराब पिलाकर घुमाते रहे। इसके बाद रात करीब 10 बजे चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को हैबतपुर-अकरावत के पास सड़क पर फेंका। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कुचला और कार का पहिया भी चढ़ाया। तीन गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने राजकुमार की पत्नी ज्योति उसके प्रेमी बॉबी कुमार पुत्र अशोक निवासी माली नगला थाना गांधी पार्क और संदीप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। ज्योति की गोद में दो साल की बेटी भी थी। एसपी सिटी ने बताया कि बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।
https://ift.tt/Ke1DNGS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply