बलरामपुर में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने सघन अभियान चलाया है। इस कार्रवाई में 19 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 150 लीटर लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई 2 जनवरी 2026 को की गई। आबकारी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हसुआढोल में दबिश दी। टीम ने तालाब के किनारे जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई लहन को जेसीबी की मदद से नष्ट किया। इस अभियान में आबकारी निरीक्षक सदर, आबकारी निरीक्षक उतरौला, थाना प्रभारी कोतवाली देहात सहित अन्य पुलिस और आबकारी स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिला आबकारी अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध शराब गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने जोर दिया कि अवैध शराब न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्याएं भी पैदा करती है।
https://ift.tt/DBOmcze
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply