भदोही से स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के परम भक्त सूबेदार यादव ने दिल्ली में अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद अवधेश प्रसाद से मुलाकात की। गीता जयंती के उपलक्ष्य में उन्होंने सांसद को स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा लिखित ‘यथार्थ गीता’ भेंट की और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा रचित ‘यथार्थ गीता’ मानव कल्याण और अखंड भारत में एकता का संदेश देती है। सूबेदार यादव ने चंदौली लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह सहित अन्य सांसदों से भी मुलाकात की और उन्हें ‘यथार्थ गीता’ भेंट की। गीता जयंती से पूर्व, वह मछली शहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज को भी ‘यथार्थ गीता’ भेंट कर चुके हैं। सूबेदार यादव ने संसद में ‘यथार्थ गीता’ को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग भी की है। सूबेदार यादव को स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के आश्रम में बचपन से ही जाने से प्रेरणा मिली है। इसी प्रेरणा के कारण वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाते हैं। ‘यथार्थ गीता’ के प्रचार-प्रसार और इसे राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित कराने के उद्देश्य से वह संसद सत्र के दौरान दिल्ली पहुंचे हैं।
https://ift.tt/whHKJdc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply