अलीगढ़ के नेशनल हाईवे बाईपास पर हुए सड़क हादसे में मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नानामऊ निवासी 23 वर्षीय शिवम पुत्र देशराज कश्यप की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में दुख का माहौल छा गया। परिजनों के अनुसार, शिवम रविवार शाम लगभग आठ बजे हाथरस से अपनी बाइक पर सवार होकर गांव नानामऊ लौट रहा था। अलीगढ़ के नेशनल हाईवे बाईपास पर पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण शिवम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही सासनी गेट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शिवम का शव गांव नानामऊ पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। और पूरे गांव में शोक का माहौल था। गमगीन माहौल मेंअंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शिवम को एक मेहनती और मिलनसार युवक बताया। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार को भारी क्षति हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/m1OlwEn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply