अलीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टप्पल थाना पुलिस और स्वॉट/सर्विलांस टीम ने बुधवार की देर रात संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। देखिए घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें….. जानिए पूरा घटनाक्रम…. जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश उर्फ शाका टप्पल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और 9 नवंबर को एक पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हो गया था। उस घटना में थाना टप्पल में तैनात आरक्षी देव दीक्षित गोली लगने से घायल हो गए थे। ओमप्रकाश अपने साथी निशांत पुत्र नरेंद्र के साथ फरार हुआ था। इस घटना के संबंध में थाना टप्पल में मुकदमा संख्या 648/2025 दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए टप्पल थाना और अलीगढ़ क्राइम ब्रांच की कई टीमें काम कर रही थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह अभियुक्त टप्पल थाना क्षेत्र में आने वाला है। इस पर टप्पल थाना और स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के प्रयास में बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने की आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका पुत्र रामस्वरूप उर्फ लाला निवासी ग्राम जलालपुर, कस्बा जट्टारी, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़ घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस 32 बोर और 4 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किए हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
https://ift.tt/scIXeQx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply