अलीगढ़ में बिजली बिल 2025, स्मार्ट मीटर योजना और बिजली निजीकरण के विरोध में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और बिजली उपभोक्ता साझा मंच के नेतृत्व में लाल डिग्गी पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू हो गया है। कार्यालय पर शाम तक सुबह किसानों और मजदूरों की भीड़ ने मांगों के लिए प्रदर्शन किया। 9 संगठनों ने संभाला मोर्चा महापड़ाव में पहले दिन भाकियू टिकैत, क्रांतिकारी किसान यूनियन, किसान सभा, भाकियू हरपाल, भाकियू सुनील, भारतीय हलधर किसान यूनियन, मानव सेवा दल, निर्माण श्रमिक संगठन और यूपीएमएसआर भगत सिंह मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला। सभी संगठनों ने स्मार्ट मीटर और निजीकरण का विरोध किया। नया बिजली विधेयक जनविरोधी सभा को संबोधित करते हुए भाकियू सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं को लूटने की योजना है। किसान-मजदूर मिलकर इसका जोरदार विरोध करेंगे। भाकियू हरपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने नए बिजली विधेयक को जनविरोधी बताते हुए कहा कि सरकार जनता की सहमति बिना यह कानून थोपना चाहती है, जिसका एकजुट होकर विरोध किया जाएगा। बिना सहमति लागू किया विधेयक भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष विमल तोमर ने कहा कि 9 दिसंबर 2021 को केंद्र सरकार ने किसानों से लिखित वादा किया था कि सहमति के बिना बिजली संशोधन बिल लागू नहीं किया जाएगा। लेकिन वादा तोड़कर बिजली विधेयक 2025 लाया गया है। इसका देशव्यापी विरोध किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता सत्यवीर चौधरी, इदरीश मोहम्मद और सुल्तान सिंह ने की। किसान जारी रखेंगे स्मार्ट मीटर का विरोध मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता अंशुमान यादव समेत अन्य विद्युत अधिकारी धरनास्थल पहुंचे। उन्होंने सभी मांगें सुनने के बाद आश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन तक इन्हें पहुंचाया जाएगा। वहीं, संयुक्त मोर्चा ने धरने से आह्वान किया गया कि गांवों में किसान स्मार्ट मीटर का सामूहिक विरोध जारी रखें और घरों में लगे मीटर हटवाने तथा उनकी वापसी का मांगपत्र धरनास्थल पर लाकर अधिकारियों को सौंपें। 129 किसान हटा चुके हैं स्मार्ट मीटर संयुक्त मोर्चा ने 10 दिसंबर को जिरौली डोर के किसानों के महापड़ाव की कमान संभालने की घोषणा की। जिरौली डोर के 129 किसान 8 अगस्त को घरों से स्मार्ट मीटर हटाकर पहले ही विरोधस्वरूप जमा करा चुके हैं। चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो विरोध जारी रहेगा। ये रहे मौजूद आज के धरने में क्रांतिकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत, प्रदेश उपाध्यक्ष नगेंद्र चौधरी, मंडल प्रभारी सुरेश चंद्र गांधी, उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, अशोक नगोला, भाकियू जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह बाल्यान, जिला युवाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, मुस्तकीम पठान, मुनेश पाल सिंह, विजयपाल सिंह, वीरकरण फौजी, जगदीश यादव, सुभाष शर्मा, हरेन्द्र पाल सिंह, भोला चौधरी, किसान सभा के जिलाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्याय, हलधर किसान यूनियन के अमित भारद्वाज, भाकियू सुनील के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, रामवती सिंह, प्रमोद सिंह, के.बी. सिंह, भगवती प्रसाद, कृष्णकांत सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
https://ift.tt/A9cUPkK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply