अलीगढ़ में स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ बुधवार को किसानों, मजदूरों और शहरी उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। हजारों लोगों ने लाल डिग्गी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय का करीब दो घंटे घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इससे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा गया। स्मार्ट मीटर से कई गुना बिल बढ़ने का आरोप प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिससे बिल कई गुना बढ़ गए हैं। इससे आम उपभोक्ता परेशान हो रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मीटर लगाने के बाद न तो रीडिंग स्पष्ट दिखती है और न खपत का हिसाब समझ आता है। फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे का विरोध किसानों ने फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज करने पर भी कड़ा विरोध जताया और कहा कि यह सब स्मार्ट मीटर लागू कराने का दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता अंशुमान यादव के मौके पर पहुंचने पर उपभोक्ताओं ने उनके सामने बढ़े हुए बिलों की प्रतियां लहराईं। डिजिटल मीटर लगाने की मांग प्रदर्शनकारियों ने नगला कलार, बैंक कॉलोनी, बीमा नगर, चर्च कॉलोनी, नगला मसानी सहित कई इलाकों स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने डिजिटल मीटर वापस लगाने की मांग दोहराई। वहीं, किसानों ने कहा कि गांवों में किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। किसानों का आरोप, स्मार्ट मीटर से कंपनियों का लाभ जिरौली डोर क्षेत्र के किसानों ने उन पर लगाए गए फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेने और संबंधित एसडीओ व जेई को हटाने की मांग की। इस दौरान किसानों के समर्थन में नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हितों के खिलाफ हैं और इससे केवल कंपनियों को फायदा पहुंच रहा है। 9 दिसंबर को महापड़ाव का ऐलान किसान-मजदूर संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और विभाग ने मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इसी के साथ तय किया गया कि 9 दिसंबर को लाल डिग्गी पर विशाल महापड़ाव होगा, जिसमें गांवों और शहरों दोनों से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। ये रहे मौजूद शशिकांत, सुन्दर सिंह बाल्यान, रमेशचंद्र विद्रोही, राजकुमार शर्मा, नागेंद्र चौधरी, लवलेश ठाकुर, अशोक नगोला, वीरेंद्र अत्री, मुनेश पाल सिंह, रूपेश कुमार, मंगल सिंह, सत्यवीर सिंह सत्तो, हिना विजारत, कैलाश बघेल आदि रहे।
https://ift.tt/u2waHk6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply