अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पनैठी चौराहे पर गुरुवार को डग्गेमार वाहन चालकों ने सवारी भरने का विरोध कर रहे निजी बस के कर्मचारी पर हमला बोल दिया। पनैठी निवासी श्रीपाल (55) को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे बचाने आए लोगों को भी पीटकर घायल कर दिया । दो पक्षों में विवाद की सूचना अकराबाद थाने के अलावा कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहले भी हो चुका है विवाद जीटी रोड स्थित पनेठी चौराहे से छर्रा और गंगीरी के लिए बसें चलती हैं, वहीं से डग्गेमार वाहन भी सवारियां लेकर जाते हैं। यात्रियों को रोकने और खींचने को लेकर बस संचालकों और डग्गेमार वाहन चालकों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। बावजूद इसके पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था। सवारी भरने का किया था विरोध एक डग्गेमार वाहन सवारियां भर रहा था। आरोप है कि बस संचालकों की ओर से सवारियों को रोकने के लिए तैनात किए गए श्रीपाल ने इसका विरोध किया। इसी बीच आरोपी चालक के साथी वहां पहुंच गए और उन्होंने श्रीपाल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए लोगों को भी पीटा श्रीपाल को पिटता देख कुछ लोग उन्हें बचाने आए। इसपर आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया। वहीं लाठी-डंडों से हुए हमले में श्रीपाल बेहोश होकर गिर गए। इसकी जानकारी पर दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्रित होने लगे। वहीं झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि एहतियातन पुलिस तैनात कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/aomQBE9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply