अलीगढ़ में जगह-जगह खोदी गई सड़कें, टूटी नालियां और जलभराव से हालात बिगड़ चुके हैं। सोमवार को निरीक्षण के दौरान खैर रोड पर अव्यवस्थित निर्माण देखकर विधायक मुक्ता राजा आग बबूला हो गईं। उन्होंने साफ कहा कि ये जनता का पैसा है, लूट-खसोट बंद करो और काम को गुणवत्ता के साथ पूरा करो। महीनों से मलबा दुकानों के सामने पड़ा है, व्यापार चौपट है, राहगीर कीचड़ में गिर रहे हैं। यह लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। मेयर और नगर आयुक्त के साथ पहुंचीं खैर रोड विधायक मुक्ता राजा, मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के साथ खैर रोड पहुंचीं। व्यापारी नेता प्रदीप गंगा समेत व्यापारी भी मौके पर आ गए। विधायक ने नगर आयुक्त, जलकल महाप्रबंधक, निर्माण विभाग के अभियंताओं और ठेकेदार को कठोर लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पान रोड, गूलर रोड, रेलवे रोड सहित शहर की कई सड़कें इसी हाल में हैं। दो दिन में नहीं सुधरे हालात हो होगी कार्रवाई विधायक ने कहा कि खैर रोड से तत्काल मलबा हटाकर जलभराव खत्म किया जाए और निर्माण में तेजी लाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में सुधार न दिखा तो ठेकेदार और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विधायक ने पत्थर बाजार, महेंद्र नगर, भदेसी फाटक, पला रोड, होली चौक और खिरनी गेट का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को समयबद्ध सुधार के निर्देश दिए। दो दिन में नाला कवर करना अनिवार्य नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत नाला निर्माण लगभग दो माह में पूरा हो जाएगा। ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जितना नाला खोला जाए, उसे दो दिन में कवर करना अनिवार्य होगा। पानी निकासी के लिए 24 घंटे पांच मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई की जाएगी है।
https://ift.tt/DTLxW3i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply